Air India Flight Cancel: इजराइल-हमास जंग के बीच एयर इंडिया का फैसला, 14 अक्टूबर तक तेल अवीव की सभी फ्लाइट्स कैंसिल

एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव की सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी के 14 कर्मी तेल अवीव से भारत लौट आए हैं.

Air India (Photo : X)

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव की सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं. कंपनी के 14 कर्मी तेल अवीव से भारत लौट आए हैं. इजराइल के तेल अवीव पर शनिवार को हमास आतंकवादियों द्वारा हमला करने के बाद वहां युद्ध जैसे हालात हो गए हैं.

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों समेत कुल 14 कर्मी तेल अवीव से इथियोपिया की उड़ान से नयी दिल्ली लौट आए हैं. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानें 14 अक्टूबर 2023 तक रद्द कर दी गई हैं. ’’ Congress On Israel-Hamas War: इजराइल या फिलिस्तीन किसके साथ है कांग्रेस? जयराम रमेश बोले- हिंसा से समाधान नहीं निकलता

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, इस अवधि के लिए टिकट बुक कर चुके यात्रियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा. एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है. ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाती हैं.

एयरलाइन ने शनिवार को भी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\