
Israel Gaza Attack: कांग्रेस ने इजराइल पर हमास के हमले की आलोचना की है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि फिलिस्तीनी लोगों की चिंताओं का समाधान बातचीत से ही होना चाहिए. कांग्रेस ने कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता. भारत ने हमले की निंदा की है और पीएम मोदी ने कहा कि भारत इजराइल के साथ खड़ा है."
इससे पहले बीजेपी ने इजराइल हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. इस दौरान मुंबई आतंकी हमले सहित देशभर में विभिन्न आतंकी घटनाओं का उदाहरण देते हुए बीजेपी ने कहा, "इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला. कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो...". Indian Hackers Cyber Attack: भारतीय हैकर्स ने हमास पर किया साइबर अटैक, आतंकियों की आधिकारिक वेबसाइट को हटाया
The Indian National Congress condemns the brutal attacks on the people of Israel.
Violence of any type never provides a solution and must stop. pic.twitter.com/LzXGf3PAz9
— Congress (@INCIndia) October 8, 2023
बीजेपी के इस वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी शामिल है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हर आतंकवादी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है.'
हमास ने इजराइल में घुसपैठ की और फिर हजारों रॉकेट दागे. इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी. इस जंग में इजराइल में अब तक लगभग 400, जबकि गाजा में भी 300 लोगों मारे जा चुके हैं. गाजा में मानवीय स्थिति खराब हो गई है, बिजली काट दी गई है. लिहाजा बिजली से चलने वाले चिकित्सा उपकरण बंद हो गए हैं.
इजरायल के डिफेंस फोस ने हमास के खिलाफ तीन तरफा मोर्चा खोल दिया है. इजरायल के हमले ने गाजा में भीषण तबाही मचाई है. यहां कई बिल्डिंग्स को तबाह कर दिया है. इमारतें मलबे का ढेर बन गई हैं.
भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, यूक्रेन और कनाडा इजरायल के साथ खड़े हैं. सऊदी अरब, कतर और ईरान हमास का समर्थन करते दिख रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भी फिलिस्तीन का सपोर्ट किया है.