खेल की खबरें | आई लीग क्वालीफायर के लिये एआईएफएफ के सख्त कोविड-19 दिशानिर्देश

कोलकाता, 17 सितंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) आखिरकार अगले महीने से यहां आई लीग क्वालीफायर के साथ फुटबॉल सत्र शुरू करने को तैयार है और गुरूवार को उसने कहा कि वह टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करेगा।

आई लीग क्वालीफायर पश्चिम बंगाल के दो स्थलों पर आठ से 19 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे जिसमें पांच टीमें एक दूसरे से राउंड रोबिन प्रारूप में खेलेंगी।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: आईपीएल के वो अविश्वसनीय कैच जिसे देखकर आप कहेंगे- वाह गुरु कमाल कर दिया.

एआईएफएफ कोलकाता में एक पांच सितारा होटल में जैविक रूप से सुरक्षित बबल बनायेगा जहां सभी टीमों और अधिकारियों को ठहराया जायेगा।

लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनंदो धर ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी से पैदा हुए हालात से खेल गतिविधियों के इतने लंबे समय तक रूकने के बाद हम भारत में हीरो आई लीग क्वालीफायर के जरिये फुटबॉल बहाल करने जा रहे हैं। इससे खिलाड़ियों, अधिकारियों, क्लब प्रबंधन और साथ ही हमें भी राहत का अहसास होगा। ’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: अंतिम चार के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल एम एस धोनी के धुरंधरों पर रहेंगी नजरें.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा से कभी भी कोई भी समझौता नहीं हो सकता। हम सुनिश्चित करेंगे कि टीमों को सभी उचित चिकित्सीय सुविधायें दी जायें। ’’

एआईएफएफ ने सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप मानक परिचालन प्रक्रिया बनायी है। धर ने कहा, ‘‘टीमों से ‘क्या करना है और क्या नहीं करना है’ के दिशानिर्देश साझा किये जा चुके हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों और अधिकारियों की नियमित जांच होगी और किसी भी हालत में किसी को भी बाहर जाने या उससे संपर्क में नहीं आने दिया जायेगा जो जैव-सुरक्षित बबल का हिस्सा नहीं हो। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)