खेल की खबरें | मुख्य चयनकर्ता के त्यागपत्र के बाद राजा गुट पर बरसे एआईसीएफ सचिव चौहान

चेन्नई, आठ जुलाई अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव भरत सिंह चौहान ने मुख्य चयनकर्ता आर बी रमेश के त्यागपत्र के लिये उन्हें जिम्मेदार ठहराने के पी आर वेंकटरामा राजा गुट के आरोपों पर पलटवार किया और इस ग्रैंडमास्टर से भी स्थिति स्पष्ट करने की अपील की।

ग्रैंडमास्टर रमेश ने मंगलवार को विरोधी गुटों के अधिकारियों पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए एआईसीएफ के मुख्य चयनकर्ता पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद राजा गुट ने चौहान पर रमेश को उकसाने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े | Happy Birthday Sourav Ganguly: टीम इंडिया को लड़ना सीखाने वाले कप्तान सौरव गांगुली आज मना रहे हैं अपना 48वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी 10 अनसुनी बातें.

चौहान ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं पीवीआर राजा की तरफ से विजय देशपांडे द्वारा जारी समाचार विज्ञप्ति को देखकर हैरान हूं जिसमें कहा गया है कि मैंने अपने एक चयनकर्ता ग्रैंडमास्टर आर बी रमेश को त्यागपत्र देने के लिये उकसाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘देशपांडे और राजा का तुच्छ प्रचार का यह एक और प्रयास है। मैं नहीं जानता कि वे कब इससे बाज आएंगे। मैं रमेश से सार्वजनिक तौर पर बयान देकर यह स्पष्ट करने का आग्रह करता हूं कि यह सही जानकारी है या गलत। ’’

यह भी पढ़े | MS Dhoni Birthday: धोनी के जन्मदिन पर पत्नी साक्षी ने शेयर की स्पेशल फोटोज, रोमांटिक अंदाज में दी बधाई.

पूर्व राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियन रमेश ने कहा था कि टीम के चयन मुद्दों पर लगातार हस्तक्षेप और महासंघ के अधिकारियों द्वारा भ्रम पैदा किये जाने के कारण चयन पैनल के प्रमुख पद पर रहना मुश्किल है।

चौहान ने कहा, ‘‘रमेश ने मेरी वजह से नहीं बल्कि इसलिए त्यागपत्र दिया क्योंकि देशपांडे ने समानांतर टीम भेजी जो कि मानदंडों को पूरा नहीं करती थी। ’’

राजा और चौहान गुट में पिछले लंबे समय से विभिन्न मसलों पर मतभेद बने हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)