अहमदाबाद की महिला एसीपी कोरोना वायरस से संक्रमित
जमात

अहमदाबाद, 24 अप्रैल अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा में पदस्थ एक सहायक पुलिस आयुक्त कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक शहर के 46 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से 11 ठीक हो चुके हैं।

एहतियाती तौर करीब 200 पुलिसकर्मियों को उनके घर पर पृथक-वास में रखा गया है।

पुलिस उपायुक्त, नियंत्रण कक्ष विजय पटेल ने कहा, ‘‘महिला एसीपी से पहले अहमदाबाद के पुराने इलाके के खादिया पुलिस थाने के एक पुलिस निरीक्षक संक्रमित पाए गए थे।’’

उन्होंने कहा कि संक्रमित एसीपी शहर की अपराध शाखा के तहत आने वाले महिला पुलिस थाने की प्रमुख हैं। उनमें संक्रमण की पुष्टि आज हुई और उन्हें एसवीपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’’

पुराने शहर में संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं और वहां करीब दो हफ्ते का कर्फ्यू लगाया गया है। एसीपी संभवत: इसी इलाके में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)