देश की खबरें | गुजरात में शेर के हमले में खेतिहर मजदूर की मौत

अमरेली (गुजरात), 24 जुलाई गुजरात के अमरेली जिले में शनिवार शाम शेर के हमले में 18 वर्षीय खेतिहर मजदूर की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिर (पूर्व) के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) राजदीप सिंह झाला ने बताया कि लगभग आठ साल के आदमखोर एशियाई शेर को काफी प्रयासों के बाद रविवार तड़के पकड़कर एक बचाव केंद्र ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला भयदेश पयार तुलसीश्याम वन क्षेत्र के नानीधारी गांव जा रहा था, तभी शेर ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर ले गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद एक दल वहां पहुंचा और उसे युवक के अवशेष मिले। इसके तुरंत बाद, शेर को पकड़ने के प्रयास किए गए।’’

उन्होंने कहा कि बाद में शेर को पकड़ लिया गया और धारी के एक बचाव केंद्र ले जाया गया।

एशियाई शेर गिर जंगल समेत गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पाए जाते हैं। जून 2020 की गणना के अनुसार, गिर वन क्षेत्र में 674 शेर थे, जबकि 2015 में इनकी संख्या 523 थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)