गंगटोक, 14 अप्रैल सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में गरीबों की आजीविका के लिए 21 अप्रैल से निर्माण और कृषि कार्यों की अनुमति देने का फैसला किया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसानों को अपने खेतों में सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जबकि ठेकेदार केवल स्थानीय श्रमिकों के साथ ही निर्माण कार्य बहाल कर सकते हैं।
तमांग ने 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के पालन में सहयोग के लिए सिक्किम के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास के कारण ही राज्य कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने में सक्षम रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत संतोष की बात है कि सिक्किम में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है।’’
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान कार्य करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के वास्ते 5000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि और सिक्किम पुलिस तथा होमगार्ड के सभी कर्मियों के लिए 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सिक्किम के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)