महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के आश्वासन के बाद कारोबारियों ने प्याज की नीलामी फिर शुरू करने पर जताई सहमति, जल्द केन्द्र सरकार के साथ करेगी चर्चा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील के बाद नासिक जिले के कारोबारियों ने शुक्रवार से प्याज की नीलामी दोबारा शुरू करने पर सहमति जता दी है. एपीएमसी सूत्रों ने बृहस्पतिवार देर शाम यहां यह जानकारी दी. देश में प्याज के कुल उत्पादन का करीब 60 प्रतिशत महाराष्ट्र में होता है.

उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

नासिक, 29 अक्टूबर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अपील के बाद नासिक जिले के कारोबारियों ने शुक्रवार से प्याज (Onion) की नीलामी दोबारा शुरू करने पर सहमति जता दी है. एपीएमसी (APMC) सूत्रों ने बृहस्पतिवार देर शाम यहां यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने प्याज उत्पादक किसानों और मुंबई के कारोबारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. ठाकरे ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्याज भंडारण सीमा बढ़ाने की किसानों की मांग पर राज्य सरकार केन्द्र सरकार के साथ चर्चा करेगी. इस दौरान ठाकरे ने कारोबारियों से नीलामी फिर से शुरू करने की अपील की.

प्याज की कीमतों पर अंकुश के लिए केंद्र ने खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए 31 दिसंबर तक भंडारण की सीमा लगाई है. खुदरा व्यापारी दो टन तक प्याज का भंडारण कर सकते हैं, जबकि थोक व्यापारी 25 टन तक प्याज का भंडारण कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: केंद्र सरकार ने प्याज ग्रेडिंग और पैकिंग के लिए तीन दिन का दिया समय, मंडी में खरीद की तारीख होगी तय

केंद्र के कदम के विरोध में नासिक की सभी 15 कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में व्यापारी प्याज की नीलामी में भाग नहीं ले रहे हैं. इनमें एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव भी शामिल है. देश में प्याज के कुल उत्पादन का करीब 60 प्रतिशत महाराष्ट्र में होता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\