आगरा,26 मार्च आगरा के चित्राहाट पुलिस थाना क्षेत्र स्थित कूकापुर गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की पत्थर से हमला हत्या करने का मामला सामने आया है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)के वेंकट अशोक ,सीओ बाह और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना संभवत: बृहस्पतिवार रात की है।
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान राम प्रकाश का 40 वर्षीय बेटे सुनील कुमार बरामदे में सो रहा था जबकि परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग जब सुबह उठे तो सुनील को चारपाई पर लहूलुहान पाया, पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा मिला।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर शक जताया है।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उस व्यक्ति ने मृतक के बेटे पर जानलेवा हमला किया था लेकिन बाद में समझौता हो गया था।
अशोक ने बताया कि उक्त युवक के घर पर दबिश दी गयी लेकिन वह नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि परिवार की तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)