कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद सावंत गोवा में ट्रेनों के रुकने के खिलाफ
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

पणजी: गोवा में एक महीने के अंतराल पर कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष रेलगा़ड़ियों को मडगांव स्टेशन पर नहीं रोकने का सुझाव दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रेलगाड़ियों या विमानों में राज्य आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहना होगा भले ही वे गोवा के निवासी क्यों न हों. सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने रेलवे को सुझाव दिया है कि नयी दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए 15 मई को चलने वाली विशेष ट्रेन जो कि 16 मई को मडगांव पहुंचेगी, उसे गोवा के स्टेशन पर नहीं रोका जाए. उन्होंने कहा, “720 लोगों ने ट्रेन में टिकट बुक की है जो मडगांव स्टेशन पर उतरेंगे. हमें पता चला है कि उनमें से शायद कोई भी गोवा का नहीं है.”

सावंत ने कहा, “हमें इस बात की चिंता है कि उनके यहां उतरने पर क्या होगा. हमें उनका परीक्षण करना पड़ेगा. हम उन्हें घर में पृथक-वास में रहने को कहेंगे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि वे ऐसा करेंगे. इसलिए हमने सुझाव दिया कि है ट्रेन इस स्टेशन पर रुके ही नहीं.” संपर्क करने पर कोंकण रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, “हमें अब तक इस स्टॉप को रद्द किए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.” यह भी पढ़ें: कोविड-19: विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की सहायता देने की मंजूरी दी

एक महीने से भी अधिक वक्त के अंतराल पर, गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के आठ नये मामले सामने आए. सभी आठ मरीज बाहर से राज्य में आए थे. बुधवार को सावंत ने कहा कि राज्य में आने वाले गोवा के गैर निवासी समेत अन्य यात्री जो 15 मई को विशेष ट्रेन से आएंगे, उन्हें अपने ठहरने की व्यवस्था खुद करनी होगी और यही बात विमान से आने वालों पर भी लागू होगी.