चेन्नई, 18 फरवरी अरिंदम घोष ने नाबाद 78 रन बनाकर रेलवे को कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में शुक्रवार को यहां कृष्णप्पा गौतम के झटकों से वापसी दिलायी।
कर्नाटक ने के सिद्धार्थ (146) और कप्तान मनीष पांडे (156) के शतक तथा गौतम के 52 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 481 रन बनाये। रेलवे की तरफ से तेज गेंदबाज युवराज सिंह ने 93 रन देकर पांच विकेट लिये।
रेलवे को इसके जवाब में एम देवधर (56) और केदार सिंह (59) ने पहले विकेट के लिये 110 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन गौतम (71 रन देकर तीन) ने उसकी प्रगति पर रोक लगाने की कोशिश की।
ऐसे में घोष की तेजतर्रार पारी से रेलवे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 213 रन बनाये और वह अब कर्नाटक से 268 रन पीछे है।
ग्रुप के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कामरान इकबाल (नाबाद 96), जतिन वाधवान (69) और शुभम पुंडीर (51) के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 260 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाये।
इससे पहले पुदुच्चेरी ने छह विकेट पर 309 रन से आगे खेलते हुए 343 रन बनाये थे। इस तरह से जम्मू कश्मीर उससे अब केवल 83 रन पीछे है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)