DC vs SRH IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद से करारी शिकस्त के बाद असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने कप्तान ऋषभ पंत के फैसलों का किया बचाव

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 67 रन की करारी शिकस्त का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे टीम के कप्तान ऋषभ पंत के टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने के साथ ललित यादव से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने जैसे फैसलों का बचाव किया

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

DC vs SRH IPL 2024: नयी दिल्ली , 21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 67 रन की करारी शिकस्त का सामना करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे टीम के कप्तान ऋषभ पंत के टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने के साथ ललित यादव से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने जैसे फैसलों का बचाव किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को 19.1 ओवर में 199 रन पर समेट कर 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने छह ओवर में रिकॉर्ड 125 रन बनाकर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलायी. पंत ने पारी का दूसरा और चौथा ओवर ललित यादव से डलवाया जिन्होंने दोनों ओवर में 21-21 रन लुटाये। इस दौरान उनके खिलाफ पांच छक्के और दो चौके लगे. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से दी शिकस्त, टी नटराजन ने की घातक गेंदबाजी

आमरे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘हम कल जब अभ्यास के लिए आये थे तो मैदान पर ओस थी लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं था. हमें ऐसी बल्लेबाजी का श्रेय (ट्रेविस) हेड को देना होगा. छह ओवर में 125 रन, यह पावर प्ले का रिकॉर्ड है. हेड और अभिषेक (शर्मा) ने शानदार बल्लेबाजी की. कुलदीप ने मैच में कुछ हद तक हमारी वापसी करायी.’’

उन्होंने पावरप्ले में ललित से गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा, ‘‘हम यह देख रहे थे एसआरएच के सलामी बल्लेबाजों को कौन रोक सकता है, दूसरी टीमों के तेज गेंदबाजों को भी उन्हें रोकने में परेशानी हो रही है.’’

दिल्ली के सहायक कोच ने कहा, ‘‘हमारी सोच यह थी कि ललित स्थानीय खिलाड़ी है और उसे पिच के बारे में ज्यादा अच्छे से पता है. ऐसे में हम एक मौका लेना चाहते थे लेकिन जिस तरह से अभिषेक शर्मा ने स्पिनरों का सामना किया मुझे लगता है कि उसे श्रेय दिया जाना चाहिये. एक सोच यह भी थी ऑफ स्पिनर बायें हाथ के दो बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी होगा। यह किसी जुऐ की तरह था जो नहीं चला.’’

उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते समय अगर जैक फ्रेजर गुर्क दो और ओवर तक क्रीज पर रहते तो इसका रुख उनकी टीम की तरफ मुड़ सकता था. गुर्क ने महज 18 गेंद में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 65 रन बनाकर सनराइजर्स के गेंदबाजों को सकते में डाल दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने जिस तरह का जज्बा दिखाया वह शानदार था। जैक फ्रेजर गुर्क अगर दो और ओवर बल्लेबाजी करते तो मुझे लगता है कि हम मैच में बने रहते। उन्होंने सात छक्के लगाये. अभिषेक पोरेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। 10 ओवर के बाद हमारे लिए जरूरी रन गति 11 रन (13.8) के आस पास थी और इसे हासिल किया जा सकता था.’’

उन्होंने सनराइजर्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की तारीफ की जिन्होंने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाने के साथ चार विकेट चटकाये. नटराजन ने 19 रन खर्च कर चार विकेट लिये.

आमरे ने कहा, ‘‘ इस तरह की पिच पर 20 रन से कम खर्च कर चार विकेट झटकना किसी गेंदबाज के लिए कमाल का प्रदर्शन था. यह पिच बल्लेबाजी की मुफीद थी लेकिन उसने गेंदबाजी में अच्छा कौशल दिखाया.’’

पंत बल्लेबाजी के लिए छठे क्रम पर आये लेकिन वह तेजी से रन बनाने में संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 35 गेंद में 44 रन की पारी खेली.

आमरे ने कहा, ‘‘ हमने दो विकेट शुरुआत में गवां दिये थे और हम अभिषेक पोरेल का इस्तेमाल पावरप्ले में करना चाहते थे. अक्षर और पंत के पास मैच में फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी थी लेकिन हम जैसा चाहते थे वैसी साझेदारी नहीं हुई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पंत लय में है उन्होंने (मौजूदा आईपीएल में) 200 से ज्यादा रन बनाये हैं. हमारे लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और ऐसे बल्लेबाज है जो कही भी खेल सकते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा ने किया युवा तिकड़ी को डिफेंड, कहा- ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल बनाएंगे बचे हुए दो टेस्ट में रन

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\