नयी दिल्ली, 19 मई कोविड-19 के मद्देनजर लगाये गये ‘लॉकडाऊन’ के चौथे चरण में कुछ ढील दिये जाने के बाद होटल -रेस्तरां की मांग बढ़ने तथा मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन डीगम, बिनौला मिल डिलीवरी, सीपीओ और पामोलीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार रहा। बाकी तेलों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।
बाजार सूत्रों ने बताया कि एनसीडीईएक्स वायदा बाजार में सरसों जुलाई अनुबंध का भाव 4,230 रुपये क्विन्टल बोला गया। सोमवार के मुकाबले कीमतों में सुधार तो है मगर ये भाव अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे है। चालू रबी मौसम के लिये सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,425 रुपये क्विन्टल तय किया गया है। खर्चे आदि निकलने के बाद किसानों के हाथ में 3,600 से 3,650 रुपये क्विंटल ही मिल पायेगा।
जानकार बताते हैं कि सरकार हर साल तिलहन, दलहन का एमएसपी बढ़ाती है लेकिन किसानों को तिलहन का एमएसपी मुश्किल ही मिल पाता है। किसानों को बाजार परस्थितियों के अनुरूप ही माल बेचना पड़ जाता है।
मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,375 - 4,425 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली - 4,945 - 4,995 रुपये।
वनस्पति घी- 955 - 1,060 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,700 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,025 - 2,075 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,435 - 1,580 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,505 - 1,625 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,620 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,570 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,470 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,300 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,750 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,050 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,905- 3,955 लूज में 3,705--3,755 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)