Hanuma Vihari: सत्ताधारी पार्टी से आश्वासन के बाद आंध्र से ही डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहेंगे हनुमा विहारी
Hanuma Bihari (Photo Credit: X)

विशाखापत्तनम, 25 जून भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी ने राज्य की सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से राज्य क्रिकेट संघ से उनकी शिकायत का समाधान निकालने का आश्वासन मिलने के बाद आंध्र के लिए ही खेलने की प्रतिबद्धता जताई है. तीस साल के इस क्रिकेटर ने फरवरी में घोषणा की थी कि वह ‘दोबारा कभी आंध्र के लिए नहीं खेलेंगे’ क्योंकि टीम के कप्तान के पद से हटने के लिए बाध्य किए जाने के बाद उन्होंने ‘आत्मसम्मान’ खो दिया है. इस साल मार्च में पीटीआई ने अपनी खबर में बताया था कि आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य संघ ने उन्हें कप्तान के पद से विवादास्पद तरीके से हटा दिया था. यह भी पढ़ें: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा विहारी पर अभद्र भाषा बोलने का लगाया आरोप, कप्तान पद से बर्खास्तगी के फैसले का किया बचाव

विहारी ने इसके बाद आंध्र का साथ छोड़ने की घोषणा की थी और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने उनसे संपर्क किया था. इस महीने की शुरुआत में एसीए ने विहारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार विहारी ने टीडीपी अधिकारियों के साथ सोमवार को मुलाकात दी जिसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि वह आंध्र के लिए खेलना जारी रखेंगे.

विहारी ने कहा, ‘‘मैं मंत्री नरा लोकेश गारू (टीडीपी महासचिव) से आज मिलकर बेहद खुश हूं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आंध्र क्रिकेट संघ में वापसी करते हुए मुझे पूर्ण समर्थन मिलेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आंध्र क्रिकेट में वापस आकर अच्छा लग रहा है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने काफी अपमान का सामना किया है। मैंने अपना आत्म सम्मान गंवा दिया.’’

विहारी ने कहा, ‘‘मैं आंध्र क्रिकेट संघ को छोड़कर किसी और राज्य में जाना चाहता था लेकिन अब मुझे आश्वासन मिला है. इसलिए मैं वापसी करने और लंबे समय तक आंध्र की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)