दिल्लीवासी ध्यान दें! AAP के प्रोटेस्ट से सड़कों पर लग सकता है भीषण जाम, यात्रा से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

दिल्लीवासी ध्यान दें! AAP के प्रोटेस्ट से सड़कों पर लग सकता है भीषण जाम, यात्रा से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

नयी दिल्ली, 26 मार्च : आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सात, लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है. पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की है. दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से नयी दिल्ली और मध्य दिल्ली के इलाकों में आवाजाही प्रभावित हो सकती है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हमने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है.”

उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री आवास के आसपास (दंड प्रक्रिया संहिता की) धारा 144 पहले से लागू है और किसी को भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.” दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था. राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन से संबंधित मामले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह बृहस्पतिवार तक एजेंसी की हिरासत में हैं. यह भी पढ़ें : Noida Fire Breaks: नोएडा में हॉर्टिकल्चर के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुझाने में जुटी हैं 15 फायर की गाड़ियां, जानबूझ कर लगाई गई आग

केंद्रीय एजेंसी ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक पर शराब व्यापारियों को लाभ देने के बदले में उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. ईडी ने केजरीवाल पर ‘आप’ नेताओं, मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अब रद्द की जा चुकी नीति का "सरगना और मुख्य साजिशकर्ता" होने का भी आरोप लगाया है. इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए सात मार्ग परिवर्तन बिंदु (डायवर्जन प्वाइंट) की व्यवस्था की है. एक अधिकारी ने कहा, "प्रदर्शन के मद्देनजर लोग मंगलवार को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से गुजरने से बचें."

Share Now

संबंधित खबरें

Ghaziabad School Holiday: 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल बंद, कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद DM ने लिया फैसला; जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Fatima Sana Shaikh का खुलासा: ‘एक बार गलत तरीके से छूने पर मैंने थप्पड़ मारा, तो उसने मुझे इतनी जोर से मारा कि मैं गिर गई’

Traffic Advisory On Amit Shah's Pune Visit: महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर अमित शाह, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; चेक डिटेल्स

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी से नहीं होगा गठबंधन; अरविंद केजरीवाल का ऐलान

\