Uttarkashi Tunnel Accident: सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद वीरान दिखा घटनास्थल
(Photo : X)

उत्तरकाशी, 29 नवंबर : उत्तराखंड के सिल्कयारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के एक दिन बाद बुधवार को घटनास्थल पूरी तरह से वीरान नजर आया. बड़े पैमाने पर चलाए गए बचाव अभियान के दौरान बंद किए गए सुरंग के आसपास के रास्तों को बुधवार को खोल दिया गया. सुरंग पर पुलिसकर्मियों की एक टीम भी तैनात की गई थी. एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘सुरंग का निर्माण कार्य कुछ दिनों तक बंद रहेगा.’’

सूत्रों ने बताया कि काम को रोक दिया गया है तथा श्रमिकों को दो दिन का आराम दिया गया है. नाम न छापने की शर्त पर एक श्रमिक ने कहा कि उसे दो दिन तक आराम करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद ठेकेदार द्वारा उसे जानकारी दी जाएगी. एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा ऑडिट होने तक काम बंद रहेगा. यह भी पढ़ें : Air Pollution: वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-मुंबई में रहने वाले 60 फीसदी लोग दूसरे शहरों में शिफ्ट होने को तैयार, हालिया सर्वे में हुआ खुलासा

बचाव दल के सदस्यों को बुधवार सुबह से ही अपनी मशीनें पैक करते देखा गया. इन मशीनों को बचाव अभियान के दौरान मदद के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाया गया था मशीन से लदे एक ट्रक के चालक ने 'पीटीआई-' को बताया, “हम खुश हैं कि हमारे भाई सुरक्षित बाहर आ गए हैं. यह काफी है.”