PAK vs IRE, 36th Match: आयरलैंड को पाकिस्तान ने महज 109 रनों पर रोका, इमाद वसीम और शाहीन शाह अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी

राऊफ ने फिर कर्टिस कैम्फर को सईम अयूब के हाथों कैच आउट कराया. डेलानी ने नौवें ओवर में राऊफ पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर शादाब खान पर लांग आन में छक्का जड़कर टीम का अर्धशतक पूरा किया. इमाद वसीम ने फिर डेलानी को आउट कर स्कोर सात विकेट पर 76 रन कर दिया. इस गेंदबाज ने इसके बाद एडेयर का विकेट झटक लिया.

पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

लॉडरहिल: पाकिस्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के एकजुट प्रदर्शन से आयरलैंड को रविवार को यहां टी20 विश्व कप के बेमानी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन ही बनाने दिये. सीम और स्विंग के शानदार प्रदर्शन में अफरीदी (चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट), मोहम्मद आमिर (11 रन देकर दो विकेट) और हारिस राऊफ (17 रन देकर एक विकेट) की तिकड़ी ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर आयरलैंड के पावरप्ले में 32 रन पर छह विकेट झटक लिये थे.

बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने फिर चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके. आयरलैंड के लिए गेरेथ डेलानी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे जिन्होंने 19 गेंद की पारी के दौरान तीन छक्के और एक चौका जड़ा. PAK vs IRE, 36th Match Live Score Update: पाकिस्तान ने आयरलैंड को महज 106 रनों पर रोका, शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम ने की शानदार गेंदबाजी

मार्क एडेयर (15) और जॉर्ज डॉकरेल (11) दोहरे अंक का स्कोर बनाने वाले अन्य खिलाड़ी रहे. दसवें नंबर के खिलाड़ी जोश लिटिल ने आयरलैंड को 100 रन के पार कराया और 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

आयरलैंड की शुरूआत काफी खराब रही, दूसरे ओवर में टीम का स्कोर चार रन पर तीन विकेट था. अफरीदी ने पहली तीन गेंद में एंड्रयू बालबिर्नी (शून्य) और लोकरान टकर (02) के विकेट झटक लिये. आमिर ने फिर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टरलिंग (01) का विकेट झटका.

हैरी टैक्टर अगली गेंद पर अफरीदी का शिकार हुए जिससे तीन ओवर में 15 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. डॉकरेल ने दो चौके जड़कर दबाव कम किया लेकिन आमिर की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे.

राऊफ ने फिर कर्टिस कैम्फर को सईम अयूब के हाथों कैच आउट कराया. डेलानी ने नौवें ओवर में राऊफ पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर शादाब खान पर लांग आन में छक्का जड़कर टीम का अर्धशतक पूरा किया. इमाद वसीम ने फिर डेलानी को आउट कर स्कोर सात विकेट पर 76 रन कर दिया. इस गेंदबाज ने इसके बाद एडेयर का विकेट झटक लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\