खेल की खबरें | न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान नोएडा में खेलेगा अपना पहला टेस्ट मैच

काबुल, 27 जुलाई अफगानिस्तान नौ से 13 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इसके एक महीने के अंदर फिर से भारत आएगी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इस श्रृंखला का आगाज अक्टूबर में होगा।

एसीबी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच समझौते के बाद, ग्रेटर नोएडा स्थल को अफगानिस्तान के घरेलू मैचों के लिए आवंटित किया गया है।

एसीबी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘एसीबी पुष्टि करता है कि वह भारत के ग्रेटर नोएडा में नौ से 13 सितंबर तक एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। यह ‘ब्लैककैप्स’ के खिलाफ अफगानिस्तान का पहले टेस्ट मैच है। एसीबी पहली बार किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।’’

न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर के लिए पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी।

अफगानिस्तान की टीम इस मैच से पहले एक सप्ताह के प्रशिक्षण और तैयारी शिविर के लिए अगस्त के अंत में दिल्ली जायेगी।।

एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ हम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित है। यह उस कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो हमने आईसीसी की बैठकों में विभिन्न बोर्डों के साथ कई दौर की चर्चा की है।’’

अफगानिस्तान को 2017 में टेस्ट खेलने का दर्जा मिला है। उसने आयरलैंड (2019), बांग्लादेश (2019) और जिम्बाब्वे (2021) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)