AFG vs UGA T20 World Cup 2024: फजलहक फारूकी के पांच विकेट, रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराया
AFG Cricket Team (Photo: @ACBofficials)

प्रोविडेंस (गुयाना), चार जून: तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के पांच विकेट और रहमानुल्लाह गुरबाज तथा इब्राहिम जदरान के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में युगांडा को 125 रन से हराया. यह भी पढें: SA vs SL, ICC T20 World Cup 2024: एनरिक नॉर्किया के कहर बरपाते स्पैल से दक्षिण अफ्रीका ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका को हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 45 गेंद में 76 रन बनाये जबकि जदरान ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली. दोनों ने पुरूषों के टी20 विश्व कप में पहले विकेट के लिये सर्वोच्च 154 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 183 रन बनाये.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने चार ओवर में नौ रन देकर पांच विकेट लिये. विश्व कप में पहली बार उतरी युगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर आउट हो गई.

फारूकी दो बार हैट्रिक लेने के करीब पहुंचे थे. पहली गेंद पर चौका पड़ने के बाद उन्होंने बेहतरीन इनस्विंगर पर रौनक पटेल को आउट किया. इसके बाद रोजर मुकासा पगबाधा आउट हो गए.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल चुके फारूकी ने 13वें ओवर में तीन और विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने रियाजत अली शाह को बोल्ड किया और युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा को गुरबाज के हाथों लपकवाया. वह हैट्रिक से चूक गए लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर एक और विकेट लिया.

इससे पहले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरूआत की. गुरबाज ने पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा. जदरान ने दिनेश नकरानी के छठे ओवर में लगातार चार चौके लगाये. पावरप्ले के आखिर में अफगानस्तान ने 11 रन प्रति ओवर की दर से रन बना डाले थे.

गुरबाज ने चार चौके और चार छक्के लगाये और अपना अर्धशतक सिर्फ 28 गेंद में पूरा किया. जदरान ने नौ चौके और एक छक्का जड़ा. ऐसा लग रहा था कि दोनों पूरे 20 ओवर खेल जायेंगे लेकिन युगांडा के गेंदबाजों ने वापसी की और उन्हें 200 रन के भीतर रोक दिया. अफगानिस्तान का सामना अब न्यूजीलैंड से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)