AFG Beat BAN In T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची, बांग्लादेश हुई बाहर

विषमता से सफलता के सफर में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखते हुए अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Afghanistan Cricket Team (Photo: @ACBofficials)

किंग्सटाउन, 25 जून: विषमता से सफलता के सफर में अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखते हुए अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जैसे ही नवीनुल हक ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का विकेट लिया, उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई. यह भी पढ़ें: Emotional Afghanistan Players in Tears: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी हुए भावुक, जीत की खुशी में आंखों से निकले आंसू, देखें तस्वीरें

कैरेबियाई सरजमीं से काबुल तक क्रिकेटप्रेमियों को भावविभोर करने वाली इस उपलब्धि का कयास क्रिकेट पंडित भी नहीं लगा सके थे. राजनीतिक अस्थिरता, युद्ध की विभीषिका झेलने वाले देश की ऐसी टीम ने यह कारनामा कर दिखाया जिसके पास अभ्यास के लिये खुद का मैदान तक नहीं है.

इस रोमांचक मुकाबले में पासा पल पल बदलता रहा लेकिन आखिर में बाजी राशिद खान के रणबांकुरों के नाम रही जिन्होंने इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर भी बांध दिया.

अब सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी खुलकर नहीं खेल पाये और 43 रन बनाने के लिये 55 गेंदें खेल डाली.

जवाब में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 17 . 5 ओवर में 105 रन पर आउट कर दिया. राशिद खान ने 23 रन देकर और तेज गेंदबाज नवीनुल हक ने 26 रन देकर चार चार विकेट लिये. बांग्लादेश के लिये लिटन दास (नाबाद 54) अकेले किला लड़ाते रहे. बारिश के कारण खेल कई बार रूका.

अफगानिस्तान ने अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी सलामी जोड़ी के दम पर जीत दर्ज की है और आज भी कहानी वही रही.

गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 59 रन की साझेदारी की तो फजलहक फारूकी और नवीनुल ने नयी गेंद से विकेट लिये. शुरूआती विकेट लेने के आदी फारूकी ने तंजीद हसन को दूसरे ही ओवर में पवेलियन भेजा. इसके बाद नवीनुल ने नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन के कीमती विकेट लिये.

बांग्लादेश का स्कोर उस समय तीन विकेट पर 31 रन था जब बारिश के कारण खेल रूका. खेल बहाल होने पर पावरप्ले के छह ओवर में उसने तीन विकेट पर 46 रन बना लिये थे. ऐसे में राशिद ने गेंद संभाली और लगातार ओवरों में विकेट लिये । उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट पूरे करके न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पछाड़ा.

एक बार फिर बारिश से खलल पड़ा जब बांग्लादेश डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पीछे थी. ऐसे में अफगानिस्तान के हरफनमौला गुलबदिन नायब अचानक ऐंठन के कारण गिर पड़े जिसे खेल में विलंब करने का शिगूफा माना जा रहा है.

उधर खेल बहाल होने पर लिटन ने स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया. नवीनुल ने बांग्लादेश के नौवें और दसवें नंबर के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर कैरेबियाई धरती से काबुल तक अपने प्रशंसकों को जश्न में सराबोर कर दिया.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी खुलकर खेल नहीं पा रहे थे. बांग्लादेश को 11वें ओवर में सफलता मिली जब जदरान (29 गेंद में 18 रन) ने हुसैन की गेंद पर अपना विकेट गंवाया.

विकेट से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों ने रनगति बढने नहीं दी. तस्कीन अहमद ने गुरबाज के सामने एक मैडन ओवर डाला जिसके बाद शाकिब अल हसन ने अगले ओवर में तीन ही रन दिये.

गुरबाज ने 14वें ओवर में दो चौके समेत 13 रन निकाले. मुस्ताफिजूर रहमान और हुसैन ने दस गेंद के भीतर तीन विकेट निकालकर अफगानिस्तान के बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

कप्तान राशिद ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

AFG vs BAN afg vs ban live afg vs ban live score afg vs ban scorecard afg vs ban t20 afg vs ban t20 2024 AFG vs BAN T20 World Cup 2024 afg vs bangladesh Afghanistan vs Bangladesh afghanistan vs bangladesh t20 afghanistan vs bangladesh t20 scorecard afghanistan vs bangladesh t20 world cup 2024 Azmatullah Omarzai BAN vs AFG BAN vs AFG Live BAN vs AFG T20 ban vs afg t20 world cup 2024 Fazalhaq Farooqi Gulbadin Naib Ibrahim Zadran Karim Janat Litton Das (wk) Mahmudullah Mohammad Nabi Mustafizur Rahman Najmul Hossain Shanto (c) Nangeyalia Kharote Naveen Ul-Haq Noor Ahmad Rahmanullah Gurbaz (wk) Rashid Khan (c) Rishad Hossain Shakib Al Hasan Soumya Sarkar Tanzid Hasan Tanzim Hasan Sakib Taskin Ahmed Towhid Hridoy अजमतुल्लाह उमरजई इब्राहिम जादरान करीम जनत खेल टी20 कप लीड अफगानिस्तान गुलबदीन नायब तंजीद हसन तंजीम हसन साकिब तस्कीन अहमद तौहीद हृदोय नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान) नवीन-उल-हक नांगेयालिया खारोटे नूर अहमद फजलहक फारूकी महमुदुल्लाह मुस्तफिजुर रहमा मोहम्मद नबी रहमानुल्लाह गुरबाज राशिद खान रिशाद हुसैन लिटन दास (विकेटकीपर) शाकिब अल हसन सौम्य सरकार

संबंधित खबरें

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: अफ़गानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Scorecard: बांग्लादेश ने अफ़गानिस्तान को दिया 245 रनों का टारगेट, शतक से चुके महमूदुल्लाह, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने झटके 4 विकेट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bangladesh Squad For Test Series vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, नजमुल हुसैन शांतो के साथ यह धाकड़ बल्लेबाज भी हुए बाहर

AFG vs BAN 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, अफ़ग़ानिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\