नयी दिल्ली, 25 दिसंबर जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास में काम करने वाला एक अफगान नागरिक उस समय घायल हो गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने उसके वाहन पर गोली चला दी।
मामले के जानकार लोगों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई।
भारत ने करीब साढ़े तीन साल पहले वाणिज्य दूतावास में परिचालन बंद कर दिया था, लेकिन कुछ स्थानीय कर्मचारी मिशन में काम कर रहे हैं।
घटना से अवगत लोगों में से एक ने मंगलवार को बताया, ‘‘आज अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास का एक स्थानीय अफगान कर्मचारी एक घटना में घायल हो गया।’’
उसने कहा, ‘‘वाणिज्य दूतावास के स्थानीय कर्मचारी को घटना में मामूली चोट आईं। भारत ने 2020 में ही जलालाबाद में अपना वाणिज्य दूतावास बंद कर दिया था।’’
उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली इस घटना पर अफगान अधिकारियों के संपर्क में है और घटना पर रिपोर्ट का इंतजार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)