देश की खबरें | डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 25 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू करेगा। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 25 मई तक खुला रहेगा।

विश्वविद्यालय की डीन (दाखिला) हनीत गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दूसरे चरण में स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा।

उन्होंने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की तारीखें मई के मध्य तक घोषित की जाएंगी।

अधिकारियों के मुताबिक, इस साल स्नातकोत्तर (नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड सहित) के लिए कुल 13,500 सीट, बी.टेक के लिए 120 सीट और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए 60-60 सीट पर दाखिले होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)