West Bengal: तृणमूल के इशारे पर भाजपा के उपचुनाव प्रचार में खलल डाल रहा है प्रशासन: सुकांत मजूमदार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर 24 परगना जिले का प्रशासन तृणमूल कांगेस के इशारे पर खरदाह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के घर-घर चुनाव प्रचार में खलल डाल रहा है.

अध्यक्ष सुकांत मजूमदार(Photo Credits: Facebook)

कोलकाता, 26 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर 24 परगना जिले का प्रशासन तृणमूल कांगेस के इशारे पर खरदाह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के घर-घर चुनाव प्रचार में खलल डाल रहा है.

इस सीट पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होना है. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर प्रचार पर आपत्ति की है. यह भी पढ़ें : लालू यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, बोले-देश की जनता विकल्प चाहती है, बेईमानी से ये लोग कब तक टिकेंगे?

उन्होंने पीटीआई/ को बताया, ‘‘हम विधानसभा क्षेत्र के खरदाह बाजार और स्टेशन रोड इलाके में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे, हमारे समूह में सिर्फ पांच लोग थे, फिर भी पुलिस ने दो बार आपत्ति जतायी. हम अपने उम्मीदवार जॉय साहा के समर्थन में वहां एकत्र होने वाले लोगों की जिम्मेदारी नहीं ले सकते हैं.’’

Share Now

\