महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे अब 10 जून के बजाय 15 जून को अयोध्या जाएंगे
आदित्य ठाकरे (Photo Credits: Twitter)

Aaditya Thackeray Ayodhya Visit:  महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे अब 10 जून के बजाय 15 जून को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने यह फैसला आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के कार्यक्रम को पुनर्निधारित किया गया है क्योंकि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है.

आदित्य ठाकरे ने कहा था कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने और महाराष्ट्र में ‘राम राज्य’ लाने के लिए अयोध्या जाएंगे. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: राज ठाकरे का फुस्स हुआ मराठा कार्ड, अब राम के सहारे चमकाएंगे राजनीति, जाएंगे अयोध्या

वहीं आदित्य ठाकरे से पहले पांच जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या जाने की घोषणा की है. लेकिन उनके अयोध्या दौरे का बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह विरोध कर रहे हैं बृज भूषण शरण सिंह का कहना है कि राज ठाकरे जब तक उत्तरभारतीयों के साथ किये गए अपने बर्ताव को लेकर माफ़ी नहीं मांग लेते हैं. तब तक उन्हें अयोध्या में आने नहीं दिया जायेगा.