
नयी दिल्ली, 26 मार्च : अदाणी समूह ने दिवाला प्रक्रिया के जरिये जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) का अधिग्रहण करने में रुचि दिखाई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जेएएल सीमेंट, बिजली, होटल, निर्माण व रियल एस्टेट कारोबार में है. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ द्वारा तीन जून, 2024 को पारित आदेश के बाद दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत इसके खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई.
सूत्रों ने बताया कि अदाणी समूह ने दिवालिया हो चुकी जेएएल के अधिग्रहण के लिए रुचि पत्र (ईओआई) प्रस्तुत किया है. इस महीने की शुरुआत में एनसीएलटी ने निर्देश दिया था कि दिवाला प्रक्रिया के जरिये जेएएल के अधिग्रहण के लिए समाधान योजनाएं पूरी कंपनी के लिए एक चालू व्यवसाय के रूप में आमंत्रित की जानी चाहिए, न कि इसके विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों को विभाजित करके. यह भी पढ़ें : हजारीबाग में हिंसक झड़प : 10 नामजद, 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
जेएएल का बैंकों और वित्तीय संस्थानों से कुल बकाया ऋण 20 फरवरी, 2025 तक 55,493.43 करोड़ रुपये था. कंपनी ने हाल ही में यह भी बताया कि ऋणदाताओं के एक संघ ने अपने बकाया ऋण को राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) को स्थानांतरित कर दिया है.