लम्बे अरसे बाद फिल्मो में वापसी करने जा रही Pooja Bhatt, जाने कौन सी फिल्म से होगी बॉलीवुड में एंट्री

अभिनेत्री पूजा भट्ट सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘सना’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के लेखक व निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा.

Pooja Bhatt (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 8 अप्रैल : अभिनेत्री पूजा भट्ट सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘सना’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के लेखक व निर्देशक सुधांशु सारिया हैं और इसका निर्माण ‘फोर लाइन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा.

कई साल बाद नेटफ्लिक्स के शो ‘बॉम्बे बेगम्स’ से हाल में, अभिनय की दुनिया में लौटीं पूजा भट्ट ने कहा कि वह ‘सना’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, जिसमें महिलाओं की जिंदगियों से जुड़े पहलुओं को काफी बारिकियों से दिखाया गया है. यह भी पढ़ें : Sofia Hayat ने बोल्ड स्टाइल में पोस्ट की हॉट Photos, इंस्टाग्राम पर मचा बवाल

भट्ट ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है.’’ राधिका मदान ने फिल्म की शूटिंग पिछले महीने मुंबई में शुरू कर दी थी. इसमें सोहम शाह और शिखा तलसानिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Share Now

\