विदेश की खबरें | ‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अभिनेता चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन

लास एंजिलिस, 29 अगस्त ‘ब्लैक पैंथर’ में बेजोड़ अभिनय करने वाले अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन का मलाशय (कोलोन) के कैंसर से निधन हो गया। वह 43 वर्ष के थे।

अभिनेता के परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें 2016 में इस बीमारी का पता चला था।

यह भी पढ़े | UN सुरक्षा परिषद ने अमेरिका की मांग के अनुरूप लेबनान में शांतिरक्षकों की संख्या घटाने की दी मंजूरी.

उनके अंतिम क्षणों में उनकी पत्नी और परिवार साथ में था।

बयान में कहा गया, ‘‘एक वास्तविक योद्धा की तरह चैडविक इसमें डटे रहे और ऐसी कई फिल्में आपके लिए लाये जिन्हें आपने खूब पसंद किया।’’

यह भी पढ़े | दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में COVID-19 के 390 नए मामले आए सामनें, कुल आंकड़े 68,901.

उन्होंने कहा, ‘‘मार्शल से लेकर डीए 5 ब्लड्स तक, ऑगस्ट विल्सन की मा, रेनी की ब्लैक बॉटम और भी बहुत सारी- ये सभी फिल्में अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान फिल्माई गईं। ब्लैंक पैंथर के किंग टी चाल्ला का किरदार निभाना उनके करियर के लिए सम्मान की बात थी।’’

परिवार ने उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और ‘‘मुश्किल वक्त’’ में परिवार की निजता बनाए रखने का अनुरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)