कोच्चि, पांच अगस्त केरल के कोच्चि में दक्षिण भारतीय अभिनेता बाला पर एक यूट्यूबर और उसके दोस्त के घर में जबरदस्ती घुसकर कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिकायत के अनुसार, अभिनेता शुक्रवार शाम को यूट्यूबर अजु एलेक्स के घर में घुस गये और उसकी गैरहाजिरी में उसके दोस्त अब्दुल खादर को धमकाया। एलेक्स 'चेकुथन' के नाम से यूट्यूब पर वीडियो डालता है।
खादर द्वारा दायर शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि बाला ने यूट्यूबर को धमकी दी कि अगर वह हाल में उसके के संबंध में डाले गए वीडियो को नहीं हटाता है तो उसे गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने घर में सामानों को इधर-उधर फेंक दिया।
त्रिक्काकारा पुलिस ने बताया कि बाला के अलावा उसके साथ मौजूद तीन लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आपराधिक धमकी और घर में जबरदस्ती घुसने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
अभिनेता ने हालांकि शनिवार को यूट्यूबर द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने किसी को नहीं धमकाया है।
बाला ने एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उसकी प्रतिक्रिया यूट्यूबर द्वारा डाली गयी आपत्तिजनक सामग्री और इस्तेमाल की गयी को लेकर थी। उन्होंने उसके घर में जाने का वीडियो पोस्ट किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY