देश की खबरें | गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग के सिलसिले में नगर निगम के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी : गोपाल राय

नयी दिल्ली, 30 मार्च दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग रोकने के वास्ते कदम नहीं उठाने को लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राय ने कहा कि लैंडफिल साइट के एक हिस्से में रविवार शाम को आग लग गयी थी जिससे इलाके में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के एक दल ने लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया और उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस लैंडफिल साइट का प्रबंधन संभालने वाली ईडीएमसी ने वहां ऐसी घटना रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ईडीएमसी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ’’

मंत्री ने कहा कि डीपीसीसी ने विभिन्न एजेंसियों को पत्र लिखकर उनसे ऐसी सभी जगहों की निगरानी करने को कहा है जहां बढ़ते तापमान की वजह से आग लग सकती है।

उन्होंने केंद्र से उत्तरी राज्यों में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए कार्ययोजना विकसित करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली कोशिश कर रही है....दो संगठनों--आईक्यूएयर और सेंटर फॉर साइंस एडं इनवायरॉनमेंट ने अपनी रिपोर्टों में माना है कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर घटा है।

राजकुमार अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)