जयपुर, एक अक्टूबर राजधानी जयपुर में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने दो लड़कियों पर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल ने इन घटनाओं के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।|
पुलिस ने बताया कि एक घटना शहर के सांगानेर इलाके में हुई जहां एक बाइक सवार ने 22 वर्षीय युवती और उसके बाद करीब एक किलोमीटर दूर 19 वर्षीय एक अन्य लड़की पर तेजाब फेंक दिया।
चाकसू के पुलिस उपायुक्त के के अवस्थी ने बताया कि दोनों लड़कियां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं और बदमाश को नहीं पहचानती हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
आरोपी द्वारा किस प्रकार के तेजाब का इस्तेमाल किया गया यह जानने के लिए मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। घटना, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसमें आरोपी बाइक चलाता नजर आ रहा है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े बदमाश द्वारा दो युवतियों पर तेजाब फेंकने की घटना पुलिस के खत्म होते इकबाल की कहानी स्वयं बयां कर रही है। अपराधियों का गढ़ बन चुके प्रदेश में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!'
वहीं राजसमंद से भाजपा सांसद दिया कुमारी ने भी एक संवाददाता सम्मेलन में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हमारी बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं, यह हालात हैं राजस्थान के, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, बच्चियों को न्याय कौन दिलाएगा।'
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)