UP: जौनपुर में छात्रा से अश्लील बातचीत वाले वीडियो के मामले में आरोपी प्रोफेसर निलंबित

जौनपुर के टी. डी. कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा कथित रूप से छात्रा से अश्‍लील बातें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद रविवार को कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। प्रोफेसर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.

Suspended (Photo Credit: Pixabay)

जौनपुर (उप्र), 27 मई: जौनपुर के टी. डी. कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा कथित रूप से छात्रा से अश्‍लील बातें करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद रविवार को कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया. प्रोफेसर के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. आरोपी प्रोफेसर के निलंबन का निर्णय रविवार को प्रबंध समिति की आपात बैठक में लिया गया. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई. यह भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद में 10वीं कक्षा की छात्रा ने पड़ोसी पर बलात्कार का आरोप लगाया

यह टीम 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रबंधक को सौंपेगी. महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर के कृत्‍यों पर आज प्रबंध समिति की एक बैठक बुलाई गई और प्राचार्य की तरफ से स्पष्टीकरण के नोटिस पर प्रोफेसर का जो जवाब मिला, वह संतोषजनक नहीं पाया गया.

सिंह ने बताया कि ऐसे में प्रबंध समिति ने माना कि उक्त प्रोफेसर के कार्य से महाविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंची है. इस मसले पर एक सघन जांच की जानी चाहिए. इसके लिए एक समिति भी बना दी गई है. जांच के बाद समिति की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों की सहमति से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और विश्वविद्यालय के आचार संहिता के नियमों का हवाला देते हुए निलंबित भी कर दिया गया है.

बीते 25 मई की शाम से सोशल मीडिया में टी. डी. कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हो गया. वीडियो में आरोपी प्रोफेसर अपनी एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो के प्रसारित होने के बाद कॉलेज के छात्र नेताओं ने हंगामा भी किया था. संबंधित ‘लाइन बाजार’ थाने द्वारा वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

लाइन बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने शनिवार को बताया कि वीडियो की जांच में पाया गया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह एक अज्ञात युवती से अश्लील बात कर रहे हैं, जो स्त्री की गरिमा के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में स्त्री का अनादर जानबूझकर किया जाना साफ साफ प्रदर्शित हो रहा है.

उन्होंने बताया कि इस वीडियो को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजीव रतन सिंह को दिखाया गया और वीडियो में बात कर रहे व्यक्ति की पुष्टि टी. डी. कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस की तरफ से जांच कर रहे टी. डी. कॉलेज के चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने उक्त प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि प्रोफेसर प्रदीप सिंह को दी गई नोटिस का स्पष्टीकरण आज प्राप्त हो गया.

प्रदीप सिंह ने अपने जवाब में कहा है, ‘‘मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. वीडियो को एडिट कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई है.’’ प्राचार्य ने बताया कि जवाब आने के बाद रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रबंध समिति ने एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें समिति ने जवाब और वीडियो प्रकरण पर निर्णय लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\