जम्मू, 14 जुलाई पुलिस की हिरासत से भागे, बलात्कार के एक आरोपी को पंजाब के पठानकोट से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सुंदर नगर का रहने वाला पंकज गुप्ता सोमवार को जम्मू के तालाब तिल्लो पुलिस चौकी से एक संतरी को धक्का देने के बाद दीवार फांद कर फरार हो गया था। उस समय वह शौच के बहाने बाहर आया था।
यह भी पढ़े | सचिन पायलट पर एक्शन के बाद सीएम अशोक गहलोत बोले- उनके हाथ में कुछ नहीं, बीजेपी ही चला रही है पूरा शो.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तालाब तिल्लो के उप निरीक्षक कालीचरण के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने उसे पठानकोट से दोबारा गिरफ्तार कर लिया।
गुप्ता बलात्कार के एक मामले में वांछित था और उसे रविवार को ही गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े | राजस्थान: सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई के बाद हलचल तेज, प्रियंका 10 जनपथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं.
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के अगले ही दिन वह अपनी पत्नी की मदद से पुलिस हिरासत से दो पहिया वाहन पर भाग गया था।
इस बीच, पुलिस ने उस पर नजर रख रहे पुलिस कर्मी को बरखास्त कर दिया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारी ने बताया कि गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)