मुजफ्फरनगर, दो दिसंबर बेटी के साथ प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोसी शामली जिले के एक गांव के युवक की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि 22 वर्षीय युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़की का पूरा परिवार हत्या में शामिल है और पुलिस ने लड़की को भी गिरफ्तार किया है जबकि उसके दो भाई फरार चल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक की हत्या को सोमवार को झिझाना पुलिस थाने के अंतर्गत पांथुरा गांव में अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी धीर सिंह की निशानदेही पर पीड़ित युवक का शव पुलिस ने यमुना नदी के कछार से बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े | Top 10 Coolest Places in India: भारत के मैदानी भागों में जानें 10 सबसे ठंडे शहरों के नाम.
राय ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद होने के बाद धीर सिंह, उसकी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी धीर सिंह के फरार चल रहे दो बेटों अरुण और पंकज की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY