लखनऊ, 13 अक्टूबर सुदीप चटर्जी के लगातार 50 रन से ज्यादा स्कोर और अभिमन्यु ईश्वरन ने नाबाद अर्धशतक से बंगाल ने रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले के तीसरे दिन पहली पारी में अहम बढ़त हासिल की।
मुकेश कुमार (43 रन देकर) और शाहबाज अहमद (96 रन देकर) ने इससे पहले घरेलू टीम को 292 रन पर आउट कर बंगाल को पहली पारी में 19 रन की बढ़त दिलाई।
इसके बाद सलामी जोड़ी ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद की।
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने 36 ओवर में बिना किसी नुकसान के 141 रन बना लिये थे। उसकी कुल बढ़त 160 रन की हो गई।
बंगाल की पहली पारी में मात्र पांच रन बनाने वाले अभिमन्यु अपनी दूसरी पारी में अलग तरह के खिलाड़ी दिखे। दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में लगातार तीन शतक लगाकर शानदार फॉर्म में चल रहे इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज 107 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें सात चौके शामिल थे।
अभिमन्यु ने 32 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और एकाना की सपाट पिच पर अच्छा खेल दिखाया। वहीं पहली पारी में शतक जड़ने वाले चटर्जी ने नाबाद 59 रन बनाये।
इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश ने तीन विकेट पर 206 रन से खेलना शुरू किया। आर्यन जुयाल अपने रात के 90 रन में दो रन ही जोड़ पाये।
बंगाल के भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के शानदार स्पैल से टीम ने 94 रन पर सात विकेट खो दिये।
इंदौर में मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा के नाबाद 143 रन, हरप्रीत सिंह के 91 रन और सारांश जैन के 51 रन की बदौलत कर्नाटक के खिलाफ आठ विकेट पर 425 रन बना लिये।
थुम्बा में पंजाब के पहली पारी के 194 रन के जवाब में केरल की टीम 179 रन पर सिमट गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)