Gujarat Elections 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- ‘आप’ के मुफ्त सुविधाओं के वादे गुजरात में काम नहीं आएंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें ''महाठग'' करार दिया और कहा कि वह मुफ्त सुविधाओं का वादा करके गुजरात के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credit : Twitter0

Gujarat Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Patil) ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ((Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए उन्हें ''महाठग'' करार दिया और कहा कि वह मुफ्त सुविधाओं का वादा करके गुजरात के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. पाटिल ने कहा कि ऐसे वादों से आम आदमी पार्टी को गुजरात में वोट नहीं मिलेंगे. केजरीवाल का नाम लिये बिना पाटिल ने कहा कि जब चुनाव निकट आते हैं तो कुछ नेता ''बरसाती मेंढक'' की तरह राज्य में आना शुरू कर देते हैं.

गुजरात में विधानसभा चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है और आम आदमी पार्टी पिछले 27 वर्षों से राज्य पर शासन कर रही भाजपा को चुनौती देने के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दल कांग्रेस की जगह लेने की तैयारी कर रही है. केजरीवाल ने हाल में दक्षिण गुजरात के भरूच जिले में रैली की थी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था. सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यक्रम 'एक दिन, एक जिला' के तहत पाटिल ने कडोदरा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यह भी पढ़े: Gujarat Elections 2022: क्या गुजरात में जल्द ही बज सकते हैं चुनावी बिगुल? दिल्ली में पीएम मोदी-अमित शाह के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल की हुई बड़ी बैठक

उन्होंने कहा, '' जब चुनाव निकट आते हैं तो कुछ राजनीतिक दलों के नेता बरसाती मेंढक की तरह गुजरात का रुख करते हैं। जब वह मफलर पहनते हैं, तो इसका मतलब है कि दिल्ली में सर्दी आ चुकी है. यह व्यक्ति केवल ठग नहीं बल्कि महाठग है. भाजपा नेता ने यह भी कहा कि गुजरात की अपनी संस्कृति है और गुजराती अपना हाथ लेने के नहीं, बल्कि देने के लिए बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त सुविधाओं के वादे से गुजरात में वोट नहीं मिलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\