संगरूर, 11 जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट जीतेगी और विपक्षी दल अपना खाता नहीं खोल सकेंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान यहां 14 पुस्तकालयों का लोकार्पण करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि लोग उन पार्टियों के "भ्रष्ट" नेताओं से इतने तंग आ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी आगामी आम चुनाव में राज्य की सभी सीट पर जीत हासिल करेगी।
उन्होंने कहा, लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 13 सीट आप को देने का मन बना लिया है।
भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मान ने आरोप लगाा कि उसने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना रोकने के लिए राज्य को ट्रेन नहीं दी। उन्होंने कहा कि अग्रिम भुगतान कर देने के बाद भी सात और 15 दिसंबर को निर्धारित ट्रेन पंजाब को नहीं मिलीं।
मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य की झांकी को शामिल नहीं कर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, करतार सिंह सराभा, माई भागो और अन्य महान शहीदों का "अपमान" किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस परेड में उनकी झांकी को शामिल नहीं करके इन नायकों के योगदान और बलिदान को कमतर करने की कोशिश कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)