नयी दिल्ली, 29 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के डर से ‘अवैध मतदाताओं’ को पंजीकृत करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में "फर्जी वोट" डालने की इजाजत नहीं देगी।
उन्होंने आरोप लगाया, "हमने कई सबूत पेश किए हैं, लेकिन केजरीवाल लोगों में भ्रम पैदा करके अपने 'गलत कामों' को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।"
दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने की संभावना है।
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा दिसंबर के मध्य से 5,000 से अधिक मतदाताओं को हटाने के लिए आवेदन दायर करके उनके नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में बदलाव कर रही है।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि 23 दिसंबर के बाद प्रस्तुत किए गए आवेदन (जब मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम रोक दिया गया था) 70 निर्वाचन क्षेत्रों में केजरीवाल की चल रही "हेराफेरी की साजिश" को दर्शाते हैं।
उन्होंने आप नेता संजय सिंह के इस आरोप का भी जवाब दिया कि भाजपा उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रही है।
सचदेवा ने दावा किया कि जिन दो महिलाओं ने सिंह की पत्नी का वोट रद्द करने के लिए आवेदन किया था, उनके उनसे (सिंह के) पारिवारिक संबंध थे।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों को अद्यतन करने का काम 23 दिसंबर को रोक दिया गया था तथा अपडेट की गयी मतदाता सूची छह जनवरी को जारी की जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद हर विधानसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं के लिए आवेदन जमा किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि अकेले नरेला में 24 दिसंबर को 2,000 से अधिक लोगों ने नए मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन किया।
उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 दिसंबर को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भी इसी तरह के आवेदन देखे गए।
सचदेवा ने पूछा, "सबसे अधिक आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से कोई भी आवेदन 18-20 वर्ष के युवाओं का नहीं था और अधिकांश आवेदक 30-48 वर्ष के थे। उन्हें (यहां) कौन लाया और उनकी पृष्ठभूमि क्या है?"
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।
नयी दिल्ली से पार्टी के संभावित उम्मीदवार एवं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आप और केजरीवाल पर 'नाटक' रचने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का "ऑपरेशन लोटस" आरोप "पिछले 10 वर्षों में आप सरकार की प्रशासनिक विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के उनके हताश प्रयास" को दर्शाता है।
उन्होंने केजरीवाल को अपने दावों के पक्ष में सबूत पेश करने की चुनौती भी दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)