AAP ने कंझावला घटना के आरोपी को बचाने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा; ‘कैंडल लाइट’ मार्च किया

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कार से एक युवती को घसीटे जाने की वीभत्स घटना में एक आरोपी को बचा रही है.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 5 जनवरी : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में कार से एक युवती को घसीटे जाने की वीभत्स घटना में एक आरोपी को बचा रही है. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि आरोपियों में शामिल मनोज मित्तल को अब तक पार्टी (भाजपा) से निकाला क्यों नहीं गया है. उल्लेखनीय है कि स्तब्ध कर देने वाली एक घटना में, नव वर्ष को तड़के 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसे (युवती को) 12 किलोमीटर तक घसीटती चली गई. उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था. कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्होंने घटना पर चर्चा करने के लिए पत्र, ईमेल और फोन कॉल के जरिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा, लेकिन अब तक समय नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में एक खौफनाक अपराध हुआ और जिस तरह से भाजपा इसे अंजाम देने वालों का सहयोग कर रही है, वह शर्मनाक है. मैं मंगलवार से अमित शाह को कॉल कर रहा हूं, घटना पर चर्चा करने के लिए समय मांग रहा हूं. मैंने एक पत्र, ईमेल भी उन्हें भेजा है और यहां तक कि उनके कार्यालय को कॉल भी किया है. मुझे बताया गया कि मैं बुधवार को मिल सकूंगा, लेकिन उनके कार्यालय से किसी ने भी और कोई जवाब नहीं दिया.’’ आप के राज्यसभा सदस्य ने दिल्ली पुलिस को कर्तव्य पालन में कोताही बरतने का जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि पुलिस शहर में कानून व्यवस्था कायम रख पाने में नाकाम रही. यह भी पढ़ें : CM Yogi in Mumbai: सीएम योगी ने मुंबई में महाराष्ट्र के गवर्नर से की मुलाकात, एकनाथ शिंदे-फडणवीस भी रहें मौजूद

उन्होंने कहा, ‘‘यदि अमित शाह दिल्ली में कानून व्यवस्था कायम नहीं रख सकते हैं तो उन्हें यह जिम्मेदारी छोड़ देनी चाहिए और (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल को शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता मनोज मित्तल अपने दोस्तों के साथ इस अपराध के लिए जिम्मेदार है. वे हिंदुस्तान में तालिबान जैसी हरकतें कर रहे हैं.’’ सिंह ने दावा किया, ‘‘भाजपा के एक भी नेता ने घटना की निंदा नहीं की और ना ही मित्तल के खिलाफ कोई कार्रवाई की मांग की.’’ उन्होंने सवाल किया,‘‘मनोज मित्तल के खिलाफ कोई जांच क्यों नहीं की गई?’’ इस बीच, आप ने मृतका अंजलि सिंह के लिए न्याय की मांग करते हुए मध्य दिल्ली में एक ‘कैंडल लाइट’ मार्च भी किया. आप के कई नेता और कार्यकर्ता मोमबत्ती और बैनर लेकर जंतर मंतर पर एकत्र हुए. बैनर में लिखा था, ‘‘दिल्ली की बेटी को इंसाफ दो’. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी मार्च में हिस्सा लिया और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Share Now

\