नयी दिल्ली, एक जुलाई आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया।
पेट्रोल और डीजल के दाम में तीन हफ्तों से कुछ ही ज्यादा वक्त में सोमवार को 22वीं बार बढ़ोतरी हुई।
दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने आईटीओ पर पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
आप नेता और दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, “कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है। दूसरी तरफ कोरोना की वजह से लोगों का रोजगार छिन रहा है और केंद्र से कोई राहत नहीं है।”
आप नेता दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया और उन्हें राजेंदर नगर पुलिस थाने में रखा गया।
पुलिस की तरफ से हालांकि इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पेज पर रायपुर, राजकोट, पटना, पानीपत और डिब्रूगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और विवरण साझा किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)