Naresh Balyan Arrested: जबरन वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, पार्टी ने जताया विरोध

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी

(Photo Credits Twitter(

Naresh Balyan Arrested:  आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बालियान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालियान को पूछताछ के लिए आर के पुरम स्थित दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कार्यालय में बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

बालियान को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि बालियान जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त हैं और पार्टी ने प्रश्न किया था कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की है. आम आदमी पार्टी ने बालियान का बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी गिरफ़्तारी अवैध है। वहीं बालियान ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे जो उनके (बालियान) बारे में ‘‘झूठ फैलाते  है. यह भी पढ़े: Naresh Balyan Arrested: AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ी मुशिकलें, जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालियान और विदेश में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है.  उन्होंने बताया कि बातचीत में व्यापारियों से जबरन वसूली का जिक्र है. उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है.

आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि जब से केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था और बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाना शुरू किया है तब से भाजपा और केंद्र सरकार ‘‘उनकी पार्टी के नेताओं को परेशान करने और उनके खिलाफ साजिश रचने की कोशिश कर रही है.  सिंह ने दावा किया, ‘‘बालियान को इसी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\