Naresh Balyan Arrested: AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ी मुशिकलें, जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter(

Naresh Balyan Arrested:  आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उनसे एक्सटॉर्शन मामले में पूछताछ कर रही है,  नरेश बाल्यान ऑडियो क्लिप में दिल्ली के नामी बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ बात करते दिखे थे. ऐएस दावा किया जा रहा है

हालांकि पहले नरेश बाल्यान  को हिरासत में लेने की बात सामने आई थी. बाद में पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी. कपिल सांगवान फिलहाल यूके में बैठा है. वह वहीं से दिल्ली और दूसरे राज्यों में अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा है. जो ऑडियो क्लिप सामने आई थी, उसमें कथित तौर पर व्यापारियों से फिरौती से रकम वसूलने को लेकर चर्चा हुई थी. यह भी पढ़े: गुजरात के फरार आप विधायक वसावा ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसपर्मण; गिरफ्तार

AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार:

 आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना:

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आप ने बीजेपी पर निशाना साधा. सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स्प पर पोस्ट कर लिखा, नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है. पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह जी सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं. जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है.बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है.

वहीं आगे संजय सिंह ने लिखा,   अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ और सिर्फ़ दिल्ली की लोगो को सुरक्षा चाहते हैं, ना जाने क्यूँ बीजेपी दिल्ली के लोगो को सुरक्षित नहीं देखना चाहती, नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी की हताशा को ज़ाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेक़सूरों को जेल में डालती है.

कपिल दिल्ली का रहने वाला है:

कपिल मूल रूप से दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है. उसके खिलाफ 20 से अधिक केस दर्ज हैं.