नयी दिल्ली, नौ दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गुप्त तरीके से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
‘आप’ के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया गया तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची संबंधी नियमावली किसी भी व्यक्ति या संगठन को मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत करने से रोकती है।
उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता की रक्षा के लिए दिल्ली में मतदाताओं के नाम सूची से हटाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
गुप्ता ने कहा कि मतदाता सूची से एक साथ मतदाताओं के नाम हटाना स्वतंत्रता और निष्पक्ष चुनाव की भावना के विरुद्ध होने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया को भी कमजोर करता है।
सभी 70 विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में ‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा दिल्लीभर में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।
पार्टी ने दावा किया कि संबंधित ईआरओ ने भाजपा के आवेदनों के आधार पर मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर सूची से हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इन सूचियों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है।
इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)