नयी दिल्ली, 20 जुलाई आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के उस पत्र की आलोचना की, जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘‘जानबूझकर’’ खुद को बीमार कर रहे हैं। पार्टी ने भाजपा पर केजरीवाल की ‘‘हत्या की साजिश’’ रचने का आरोप लगाया।
उपराज्यपाल सक्सेना ने आरोप लगाया है कि न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें दी जा रही भोजन की चिकित्सकीय खुराक और दवाएं संभवत: जानबूझकर नहीं ले रहे।
उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे पत्र में केजरीवाल के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘जानबूझकर कम कैलोरी लिए जाने’’ के कई उदाहरण हैं, जबकि उन्हें घर का बना खाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केजरीवाल ने सात जुलाई को रात्रि भोजन से पहले इंसुलिन लेने से इनकार कर दिया था।
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस दावे पर निराशा जताते हुए उपराज्यपाल (एलजी) पर निशाना साधा। सिंह ने कहा, ‘‘यह कैसा मजाक है एलजी सर? क्या कोई आदमी रात में अपना शुगर लेवल कम कर सकता है? जो बहुत खतरनाक है। एलजी सर, अगर आपको बीमारी के बारे में नहीं पता है तो आपको ऐसा पत्र नहीं लिखना चाहिए।’’
आम आदमी पार्टी ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है।’’
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर पलटवार करते हुए कहा कि तिहाड़ जेल अधीक्षक की रिपोर्ट ने केजरीवाल की उस साजिश को उजागर कर दिया है जिसमें वह जेल में वजन कम होने और उच्च रक्त शर्करा स्तर का दावा करने के लिए जानबूझकर कम कैलोरी वाला भोजन ले रहे हैं और इंसुलिन लेने से मना कर रहे हैं ताकि जनता की सहानुभूति हासिल की जा सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)