आप ने प्रधानमंत्री मोदी पर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया, भाजपा का पलटवार
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘किसी भी तरह’ से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश करने का बुधवार को आरोप लगाया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है.
नयी दिल्ली,24 अगस्त : आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘किसी भी तरह’ से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश करने का बुधवार को आरोप लगाया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है. भाजपा ने आरोपों को लेकर पलटवार किया और उसके प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्हें इस तरह के प्रस्ताव शराब माफिया से मिले होंगे. वे उन लोगों के नाम क्यों नहीं बताते जिन्होंने उनसे संपर्क किया?’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘गंभीर मुद्दे’ पर चर्चा के लिए आज अपने आवास पर पार्टी की राजनीति मामलों की समिति की बैठक की. बैठक में सरकार गिराने के भाजपा के प्रयासों की निंदा की गई. केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि भाजपा ने अन्य दलों के विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की. बैठक में मांग की गई कि भाजपा धन के उन स्रोतों का खुलासा करे, जिनके जरिए वह विभिन्न राज्यों में अन्य दलों की सरकारें गिराने के लिए पैसा खर्च कर रही है. कांग्रेस ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितता को लेकर आप पर हमला किया और कहा कि यदि भ्रष्टाचार के लिए कोई श्रेणी शुरू हुई तो उसमें केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. यह भी पढ़ें : राजा सिंह के खिलाफ बच्चों से नारे लगवाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो: एनसीपीसीआर
कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने ‘आप’ छोड़ने पर उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने और सारे मामले वापस लेने की पेशकश की थी. वह आबकारी नीति 2021-22 को लागू करने में कथित अनियमितता को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का सामना कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विधायकों- अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप कुमार से भाजपा के नेताओं ने संपर्क किया है, जिनके साथ उनके मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.’’