आम आदमी पार्टी की ‘खलनायिका’ आतिशी ने सदन में मारपीट की साजिश रची: भाजपा
BJP (Photo Credits Twitter)

नयी दिल्ली, 25 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी पर एमसीडी की छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के दौरान मारपीट की साजिश रचने का आरोप लगाया और उन्हें ‘खलनायिका’ करार दिया.

भाजपा की दिल्ली इकाई ने ट्विटर पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें आतिशी ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की महापौर शैली ओबेरॉय की तस्वीर है. पोस्टर के साथ लिखा है, “सदन में मारपीट और तानाशाही करवाने वाली ‘आप’ की ‘खल-नायिका’.” आतिशी की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | एनजीटी ने पुरानी दिल्ली में अवैध तेजाब बनाए जाने के दावों की पड़ताल के लिए समिति गठित की

शुक्रवार को महापौर शैली ओबेरॉय द्वारा नगर निगम की एक प्रमुख समिति के छह सदस्यों के चुनाव में एक मत को ‘अवैध’ घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित कर दी गई.