Punjab: आप नेता राघव चड्ढा ने सीएम चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध बालू खनन का आरोप लगाया, कही ये बात
राघव चड्ढा (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)  के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन (illegal Sand Mining) किया जा रहा है.  चड्ढा ने चमकौर साहिब के एक गांव जिन्दापुर के औचक दौरे के बाद यह बयान दिया. आम आदमी पार्टी नेता नेता ने इसे एक 'खुलासा' करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ कांग्रेस सरकार खनन माफिया को ' संरक्षण' दे रही है. यह भी पढ़े: Punjab: अरविंद केजरीवाल ने सीएम चन्नी को बताया ‘नकली केजरीवाल’, महिलाओं के लिए की यह बड़ी घोषणा

चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा, “चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन का खुलासा हो गया है. यह बड़ा खुलासा है जिससे पंजाब की राजनीति हिल जाएगी.

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “हम जिन्दापुर गांव में हैं जो चमकौर साहिब में मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है. यहां खुले तौर पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है. बालू को अवैध रूप से ट्रकों में ले जाया जा रहा है. चड्ढा ने कहा कि जब चन्नी मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि बालू माफिया से जुड़े लोगों को उनके पास नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा, “लेकिन यहां हम देख सकते हैं कि यह माफिया सत्तारूढ़ दल के संरक्षण का फायदा उठा रहा है.

उन्होंने कहा कि अनुमान के अनुसार, 800 से एक हजार ट्रक, जिन्हें टिपर कहा जाता है, बालू से भरकर राज्य से बाहर ले जाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की नाक के नीचे और उनके निर्वाचन क्षेत्र में यह अवैध गतिविधि चल रही है. चड्ढा ने दावा किया, “चन्नी के होर्डिंग देखे जा सकते है जिसमें उनकी सरकार द्वारा राज्य में कई माफिया को रोकने का उल्लेख है.सच्चाई यह है कि उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है इसलिए उनके दावे खोखले हैं. एक अन्य दावा कि लोगों को पांच रुपये प्रति घन फुट के हिसाब से बालू दिया जा रहा है, भी झूठा है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि पंजाब में ऐसी कितनी जगह है जहां अवैध खनन हो रहा है. चड्ढा ने कहा, “मुख्यमंत्री चन्नी को इसका जवाब देना चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)