आम आदमी पार्टी ने मुंबई पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार देर रात प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई पुलिस ने मारपीट की.

(Photo : X)

मुंबई, 22 मार्च : आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार देर रात प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई पुलिस ने मारपीट की. ‘आप’ की महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट की गई और महिलाओं को रात में हिरासत में लिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘विरोध प्रदर्शन के दौरान आप के अनेक सदस्यों को पीटा गया और पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. हमारे नेता असलम मर्चेंट को एक अधिकारी ने नाक पर घूंसा मारा जिससे काफी खून बहा. इसके बाद हमारे सदस्यों को एक थाने से दूसरे थाने ले जाया गया और फिर अंतत: आजाद मैदान में छोड़ दिया गया जहां रोशनी, पंखे, कुर्सियां या शौचालय जैसी पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं.’’ मेनन ने कहा कि आप के दस नेताओं को एमआरए मार्ग थाने में हिरासत में रखा गया और बाद में अदालत से उन सभी को छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें : एएसआई ने भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया, अधिकारी ने कहा- पूजा, नमाज प्रथा के अनुसार जारी रहेगी

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज पुलिस ने ऐसी बर्बरता की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. मोदी की ईडी द्वारा गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ‘आप’ की मुंबई इकाई के कार्यकर्ताओं को घसीटा गया, पीटा गया और घूंसे तक मारे गए.’’ प्रवर्तन निदेशालय ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एजेंसी मुख्यालय ले जाया गया.

Share Now

\