कोलकाता, आठ दिसंबर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता हवाई अड्डे से साल 1924 में विमानों का संचालन शुरू हुआ था।
एएआई कोलकाता हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में बताया, ‘‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कोलकाता हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन के 100 साल पूरे होने के अवसर का जश्न मना रहा है। यह एक ऐसा क्षण था जिसने दुनिया को पश्चिम बंगाल से जोड़ा। मूल रूप से दमदम हवाई अड्डे के नाम से जाना जाने वाला यह प्रतिष्ठित हवाई अड्डा श्रेष्ठता का प्रतीक है। जहां इतिहास, संस्कृति और आकाश की ऊंचाई एक स्थान पर आती है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘उत्कृष्टता की एक शताब्दी, आनन्द के शहर में विश्व का स्वागत है।’’
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, दिसंबर के तीसरे सप्ताह से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और अगले साल मार्च के अंत तक यह जारी रहेगी।
सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समारोह में शामिल होंगे।
एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने फोन पर ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘एएआई के कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों के संचालन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर हमने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)