जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तलाश अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.
श्रीनगर, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक अभियान जारी था.
संबंधित खबरें
PM Modi J&K Visit: पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, सोनमर्ग में Z-Morh टनल का करेंगे उद्घाटन
Poonch Accident: जम्मू कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरा सेना का वाहन, 5 जवान शहीद; आतंकी पहलू से इनकार (Watch Video)
J&K: पुंछ में सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 जवानों की गई जान; कई घायल
J&K: पुंछ में सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा, 18 जवान थे सवार; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
\