जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तलाश अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.
श्रीनगर, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक अभियान जारी था.
संबंधित खबरें
आतंकवाद पर करारा प्रहार! भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तैयार किया डॉसियर, 26/11 से अब तक के हमलों का खुलासा
जम्मू कश्मीर विधानसभा में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, आर्टिकल 370 बहाली की मांग वाला प्रस्ताव पारित होने पर हंगामा
Jammu and Kashmir: बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया; इलाके में गोलीबारी जारी | Video
J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला! पुलवामा में यूपी के मजदूर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
\