जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.

भारतीय सेना (Photo Credit: ANI)

श्रीनगर, 12 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के कामराजीपोरा गांव के एक बाग में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में तड़के तलाश अभियान चलाया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: 4G Internet to start in Kashmir: एक साल बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बहाल होगी 4जी इंटरनेट सेवा, 15 अगस्त के बाद हटेगा बैन

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि ताजा जानकारी मिलने तक अभियान जारी था.

Share Now

\