जयपुर, 27 नवंबर राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी।
थानाधिकारी करणाराम ने सोमवार को बताया कि सोम गांव में शनिवार रात घर लौट रहे कांतिलाल (45) की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। उसका शव रविवार सुबह सड़क पर पाया गया।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस संबंध में रविवार रात अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने मृतक के भाजपा कार्यकर्ता होने से इनकार किया।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)